बंडा /करण सिंह लोधी
बंडा I बंडा बहरोल के पिडरुआ ग्राम में तेंदुआ देखें जाने की सूचना मिलने के बाद वनविभाग अधिकारी वनरक्षक नरेश कुमार खरे द्वारा सूचना जारी की गई। जिसमे ग्राम वासियों को सूचित किया गया कि ग्राम पिडरुआ में किले के पास तेंदुआ कुछ लोगों द्वारा देखने की बात कही गई है अतः सभी ग्राम वासी शाम से लेकर सुबह तक अपने-अपने पालतू जानवरों को घर पर बांधकर रखें एवं स्वयं भी अपने-अपने घर पर सुरक्षित रहे I ताकि किसी भी प्रकार की जनधन की हानि से बचा जा सके I

अगर किसी भी व्यक्ति को तेंदुआ दिखे तो तत्काल पास के वन विभाग को सूचित करेंI ताकि जानवर को पकड़ा जा सकेI
