IMG 20250909 WA0047
शेयर करें

सागर । कलेक्टर संदीप जी आर द्वारा राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए गए निर्देशानुसार बंडा तहसीलदार मोहित जैन ने ग्राम पंचायत कंदवा, बम्होरी सागर में कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही हल्का पटवारी के कार्यों की समीक्षा की। तहसीलदार मोहित जैन ने हल्का पटवारी को नक्शा तरमीम, फॉर्मर आईडी, एनपीसीआई, ईकेवाईसी के शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी दिए साथ ही सर्वेयर से गिरदावरी की जानकारी भी प्राप्त की गई एवं गिरदावरी कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन के शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाकर उनकी शिकायतों को सुना जाकर ,ग्राम पंचायत के सरपंच के माध्यम से निराकरण कराया गया। साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत हितग्राहियों के पंजीयन भी चेक किए गए। तहसीलदार मोहित जैन के साथ राजस्व निरीक्षक, ग्राम पंचायत सरपंच, हल्का पटवारी, कोटवार, सर्वेयर, उपस्थित रहे।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!