IMG 20250529 WA0004
शेयर करें

सागर। प्रगति मानव कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज लोधी के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष अखिलेश लोधी द्वारा प्रगति मानव कल्याण परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ बंडा एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कमिश्नर के नाम बंडा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में उल्लेख है कि बंडा की शासकीय राजीव गांधी महाविद्यालय में गांव की बेटी योजना की छात्रवृत्ति में तीन प्राचार्य के कार्यकाल में 76 लाख रुपए का घोटाला किया गया है जिसमें कंप्यूटर ऑपरेटर सहित 27 अन्य बैंक खातों में पैसे डालकर हड़प लिए गए  2019 से 2021 तक छात्राओं द्वारा 1500 आवेदन किए गए जिसमें 561 छात्राओं को वंचित रखा गया और उनके हक की राशि हड़प ली गई 13 अक्टूबर 2021 से वर्तमान समय तक की गई समस्त नियुक्तियां की जांच की जाए 2019 से वर्तमान समय तक शासकीय राजीव गांधी महाविद्यालय में निर्माण तथा अन्य कार्यों के लिए खर्च राशि की जांच की जाए । शासकीय महाविद्यालय में भ्रष्टाचार करने वालों को पद से पृथक कर उन पर FIR दर्ज की जाए एवं गवन की गई राशि की वसूली की जाए जिसको लेकर प्रगति मानव कल्याण परिषद ने सागर कमिश्नर के नाम बंडा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है ।राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज लोधी ने कहा कि अगर भ्रष्टाचार्यों पर एफआईआर दर्ज नहीं की जाएगी तो प्रगति मानव कल्याण धरना प्रदर्शन करेगा और सड़कों पर उतरकर अपना विरोध जताएगा ।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!