किसानों को समय पर बिजली ना मिलने से विधायक वीरेंद्र सिंह ने बंडा रेस्ट हाउस में विद्युत विभाग अधिकारी कर्मचारी को फटकार लगाई
बंडा/कपिल विश्वकर्मा
वर्तमान में कृषि क्षेत्र में किसान फसलों की बुवाई की तैयारी कर रहे हैं। किसानों को इस समय सिंचाई के लिए पर्याप्त लाइट की जरूरत रहती है। देखने में यह आया है कि विद्युत कटौती एवं ट्रांसफार्मर जलने की वजह से किसानों को समय पर लाइट नहीं मिल पा रही। जिसकी वजह से किसानों की समय पर सिंचाई नहीं हो पा रही। किसान सिंचाई से संबंधित समस्या लेकर विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी लंबरदार के पास पहुंचे।
उन्होंने किसानों के दर्द को समझते हुए बंडा एवं शाहगढ़ विद्युत मंडल अधिकारियों की बैठक स्थानीय रेस्ट हाउस में बुलाई। कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अधिकारी स्वयं किसानों, जन प्रतिनिधियों के फोन उठाएं। उनकी समस्याओं को हल करें। उन्होंने कहा कि देखने में आता है कि आप लोग उपभोक्ताओं के फोन नहीं उठाते। जिसकी वजह से वह समस्याएं लेकर उनके पास आते हैं। आगे से इस बात का ध्यान रखें और सभी के फोन उठाएं। समस्याओं का हल करें। उन्होंने कहा कि जहां भी ट्रांसफार्मर बदले जाना है अतिशीघ्र बदले। जिससे किसानों को समय पर लाइट उपलब्ध हो। वह समय पर खेतों में सिंचाई कर सकें।
उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से कहा कि स्थानीय विधायक से किसानों, क्षेत्र की जनता को बहुत आशाएं रहती हैं। इसलिए सभी अधिकारी यह प्रयास करें की किसान और आम जनता लाइट के लिए परेशान न हो। एसडीएम गगन विसेन ने विद्युत मंडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान सिंचाई के लिए लाइट की वजह से परेशान न हो। उन्हें समय पर बिजली उपलब्ध कराएं। जहां ट्रांसफर बदले जाना है वह बदले जाएं।
