बण्डा/ सुधीर श्रीवास्तव
बण्डाI सागर जिला के बंडा के ग्राम सौरई में स्थित मध्य भारत एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड यूनिट 2 के विरोध में अलग अलग स्कूल के बच्चों द्वारा मंडी परिसर से एस डी एम कार्यालय तक पैदल रैली निकाली। रैली में बच्चे हाथ में नारे लिखी तख्तियां लेकर करीब तीन किलो मीटर पैदल चले और मुख्य मंत्री के नाम एस डी एम को ज्ञापन सौंपा। जिसमे लेख है की नगर में तीक्ष्ण जहरीली बदबू एवं प्रदूषण के कारण हम समस्त बच्चे चिन्तित हैं। आखों में जलन एवं बदबू के कारण हमे पढाई मे ध्यान केन्द्रित करना मुश्किल हो रहा है।
प्रदूषण के कारण पानी दूषित होने से त्वचा में फंगल इन्फेक्शन एवं पाचन तंत्र प्रभावित हो रहा है। हम लगातार समाचार पत्रों मे खबरे देख रहे है जिनमे इसका मूल कारण आवादी क्षेत्र मे लगीं रायायनिक औद्योगिक इकाई बताया जा रहा है। साथ ही नगर मे जगह-जगह गंदगी पसरी है सफाई के पर्याप्त इंतजाम नही हैं जिससे बदबू के साथ भारी मात्रा में मच्छर पनप रहे है। उक्त कारणों से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण हमे स्वच्छ पर्यावरण, हवा, पेयजल प्राप्त नही हो पा रहा है जिससे हमारे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है एवं हमारा रहना एवं पढाई करना दूभर हो रहा है। ज्ञापन के माध्यम से हम’ सभी बच्चो का निवदेन है कि हमे इस भीषण संकट से बचाने की कृपा करें। ताकि हमे स्वच्छ पर्यावरण प्राप्त हो सके एवं हम स्वच्छ बातावरण मे अध्ययन जारी रख सकें।
