बच्चों के लिए विधिक सेवा इकाई का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम, प्रधान जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में हुआ शुभारंभ
शेयर करें

ज्योति शर्मा/सागर । म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं  प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर महेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में सोमवार को नालसा (बच्चों के लिए बाल अनुकूल विधिक सेवायें) योजना, 2024 अंतर्गत गठित, बच्चों के लिए विधिक सेवा इकाई का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर के एडीआर भवन में किया गया। 

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ  प्रधान जिला न्यायाधीश महेश कुमार शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप-प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश प्रशांत कुमार सक्सेना, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिनेश सिंह राणा, रजिस्ट्रार/न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीतम बंसल, गठित इकाई के सदस्यगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर  प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सागर महेश कुमार शर्मा द्वारा उपरोक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षित उनके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। उन्हें इस प्रशिक्षण का लाभ लेकर उक्त योजना अंतर्गत बच्चों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिनेश सिंह राणा द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम के उद्देश्य एवं रूपरेखा से अवगत कराते हुए बच्चों के हितार्थ विभिन्न कानूनों के बारे में विस्तरित रूप से जानकारी प्रदान की।

किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट नेहा बंसल द्वारा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख व सरंक्षण अधिनियम) के संबंध में जानकारी देते हुए विभिन्न सीसीआई, एसजेपीयू इत्यादि के प्रावधानों पर प्रकाश डाला। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ब्रजेश त्रिपाठी द्वारा उनके विभाग से संबधित बच्चों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तरित रूप से जानकारी प्रदान की। 
इस अवसर पर बाल कल्याण समिति की अघ्यक्ष किरण शर्मा द्वारा बाल कल्याण समिति की कार्यवाही से उपस्थित-जनों को अवगत कराया। जिला विधिक सहायता अधिकारी योगेश बंसल द्वारा बच्चों के लिए नालसा व सालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!