सागर । जिला शिक्षा अधिकारी के साथ समन्वय करते हुए वह जिला केंद्र स्रोत समन्वयक से संपर्क करते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों को आयरन की गोलियां मिलती रहे इसके लिए जिला स्तर से पत्र जारी कर दिया गया है।
ग्रीष्मकालीन अवकाश में बच्चे घर पर ही आयरन फोलिक एसिड गोलियों का सेवन करेंगे जिससे उनके हीमोग्लोबिन के स्तर में किसी तरह की गिरावट ना हो, क्षेत्रीय समन्वयक एविडेंस एक्शन इंडिया से हुसैन खान के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग करते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान सभी बच्चों को आयरन फोलिक एसिड की गोलियां मिलती रहे इसके लिए जिले स्तर से पत्र जारी करवाया गया है, एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से वह ईमेल के माध्यम से सभी को यह पत्र भेजा गया है जिससे अवकाश के दौरान आगामी दो माह तक बच्चों को घर पर ही आयरन की गोलियां मिलती रहे, आप उनका स्वास्थ्य बेहतर हो एवं कोई भी बच्चा एनीमिया से ग्रसित ना रहे इसके लिए आवश्यक गाइडलाइन जारी कर दी गई है, समस्त शिक्षकों व आशा कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वह सभी बच्चों को दो माह के लिए आयरन की उपलब्धता सुनिश्चित करवाकर आयरन का सेवन आवश्यक रूप से करवायें, उसी के आधार पर जिले की रिपोर्टिंग भी की जा सकेगी, अवकाश के दौरान बच्चे घर पर होते हैं उसे दौरान उन्हें आयरन का सेवन करना अत्यंत आवश्यक है इसलिए प्रति मंगलवार को भी स्वयं आयरन की गोलियां खाएंगे वह जो बच्चे नहीं खा रहे हैं उनका आपसी सहयोग के द्वारा समझकर गोलियां खिलाएंगे, समस्त ब्लाक अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है की एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत आयरन की गोलियां आवश्यक रूप से खिलाई जाए, किसी भी सहयोग के लिए जिले पर काम कर रही संस्था एविडेंस एक्शन इंडिया के क्षेत्रीय समन्वयक हुसैन खान से संपर्क किया जा सकता है, व आवश्यक हो तो आशा कार्यकर्ताओं एवं स्कूल शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण कर आवश्यक जानकारी भी उनको दी जा सकती है जिससे दवाई वितरण करते समय आसानी हो, जिले को एनीमिया मुक्त बनाने के लिए शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग जिले पर लगातार काम कर रहे हैं।