सागर I प्रतिवर्ष विश्व बाल श्रम निषेध दिवस 12 जून को मनाए जाने के उपलक्ष में आज सहायक श्रमायुक्त सागर से समस्त श्रम निरीक्षक, सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ,एन जी ओ कृषक सहयोग संस्थान से अनिल रैकवार, आवास संस्था से मालती पटेल , युवा विकास मंडल से जिला समन्वयक अशोक सूर्या , राहुल राजे के साथ स्लम एरिया सदर में जाकर झुग्गी झोपड़ी में रह रहे बच्चों ,उनके माता पिता व अभिभावकों को शासन की विभिन्न में पंजीकृत होकर लाभ लेने, बच्चों को भिक्षावृत्ति व बाल श्रम से दूर रहकर पढ़ने लिखने व बड़े होकर जिम्मेदार नागरिक बनने के बारे में सभी सदस्यों द्वारा बताया गया। उपस्थित सभी आम जनों को बच्चों को स्कूल में दाखिला कराने, छोटे बच्चों को आंगनबाड़ी भेजने के बारे में जनजागृत किया गया।
