FB IMG 1650295853357
शेयर करें

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है I 
18 अप्रैल को बण्डा के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बण्डा विधायक तरवर सिंह लोधी और विवेक मिश्रा ने फीता काटकर एवं सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डा. सुरेश बौद्ध, एसडीएम प्रकाश नायक, चिकित्सकगण मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक तरवर सिंह लोधी ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य मेला में बण्डा क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त हुआ। लोग स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न हो जिस उद्देश्य से सरकार द्वारा यह मेला प्रत्येक विधानसभा एवं तहसील में लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा हर व्यक्ति से निवेदन है आप अपना आयुष्मान कार्ड जरुर बनवायें, ताकि आप स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न रहे। क्योंकि सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड पर 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य उपचार के लिए भुगतान किया जाता है। एक बात और आप लोग ध्यान रखे जहाँ भी दवा करायें जब आप भुगतान करते है तो बिल जरुर देख लें क्योंकि कुछ लोग गरीब लोगों को गुमराह कर आयुष्मान कार्ड के अलावा पैसा ज्यादा ले लेते है। इसके अलावा सीएमएचओ से निवेदन करते हुए बण्डा एवं शाहगढ अस्पताल के लिए एक महिला डांक्टर की मांग की।

एसडीएम प्रकाश नायक ने कहा हर व्यक्ति चाहता है कि एक छत के नीचे कई डॉक्टर उपलब्ध हो जिससे सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाये। आज बण्डा ब्लाक में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसके माध्यम से सभी लोग अपना उपचार करवाये। विवेक मिश्रा ने शासन द्वारा स्वास्थ्य के सबंध में दी जाने वाली उपलब्ध के बारे में बताया। सीएमएचओ डॉ सुरेश बौद्ध ने शिविर के बारे में हितग्राहियों को जानकारी दी।

कार्यक्रम में मंगल सिंह दादा, श्रीकांत सराफ, नीतेश जैन नैनधरा, अशोक राय, डॉ मुन्ना लाल जैन सहित स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ, बीपीएम, बीईई सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

 स्वास्थ्य मेले में हेल्थ आई.डी पंजीयन, आयुष्मान भारत कार्ड पंजीयन, शिशु रोग सह जन्मजात विकृति सेवाएं, असंचारी रोग (बी.पी/शुगर/कैंसर परीक्षण), टी.बी.(क्षय रोग) हृदय रोग, कुष्ठ रोग, जांच एवं उपचार विशेषज्ञों द्वारा सेवाऐं, गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ द्वारा, नवजात शिशु एवं बच्चों का टीकाकरण, नेत्र परीक्षण , जनरल मेडिसिन, परीक्षण विशेषज्ञ द्वारा, नाक, कान, गला परीक्षण ,डेंटल चैकअप, समस्त पैथालॉजी चर्म रोग परीक्षण, मानसिक रोग परीक्षण ,शल्य चिकित्सा परीक्षण, बृद्वजन चिकित्सा परीक्षण, हड्डी रोग परीक्षण किया गया।  साथ ही आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी चिकित्सा परीक्षण, रक्तदान शिविर, चलित खाद्य प्रयोगशाला द्वारा शुद्धता की पहचान, दिव्यांग स्वास्थ्य सेवाएं, ईःसंजीवनी टेलीकंसल्टेशन सेवाएं इन स्वास्थ्य मेले में निःशुल्क प्रदान की गई।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!