B 3
शेयर करें

जनतंत्र सेतु न्यूज़। बण्डा
स्थानीय मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में बुधवार को एक भव्य सामूहिक विवाह एवं निकाह सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 485 जोड़ों ने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया। आयोजन का उद्देश्य समाज में व्याप्त दहेज प्रथा को खत्म करना और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सहयोग प्रदान करना था समारोह में हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदायों के जोड़े शामिल हुए। पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह और निकाह की रस्में पूरी की गईं। वर-वधुओं के परिजनों सहित हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने इस आयोजन में भाग लिया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, सांसद राहुल लोधी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा कि बेटियां दो परिवारों को संभालने का कार्य करती हैं जबकि बेटा अमूमन एक ही परिवार को संभालता है। उन्होंने कहा कि आज की स्थिति में कोई भी बेटी बोझ नहीं है उसका संपूर्ण दायित्व मध्यप्रदेश शासन का है और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यह दायित्व बखूबी निभा रहे हैं।विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि कन्यादान विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि पहले गरीब परिवारों को बेटियों की शादी के लिए कर्ज लेना पड़ता था कर्ज चुकाने में उनकी पूरी जिंदगी निकल जाती थी। अब सरकार ने यह जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली है। कार्यक्रम के दौरान नवविवाहित जोड़ों को उपहार स्वरूप घरेलू सामान, बर्तन, कपड़े और अन्य आवश्यक वस्तुएं भी प्रदान की गईं। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा गया था। एसडीओपी श्रीमती शिखा सोनी के नेतृत्व में बण्डा थाना प्रभारी निरीक्षक अंजली उदैनिया, शाहगढ प्रभारी संदीप खरे, बरायठा प्रभारी मकसूद अली, सहित पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे पूरे आयोजन के दौरान शांति और सुव्यवस्था बनी रही। कार्यक्रम का संचालन रामबिहारी सिंह मंहदेले , शशिकांत शुक्ला ने किया। वही समापन पर जनपद पंचायत सीईओ प्रभाषराज घनघोरिया ने सभी अतिथियों, सहयोगियों पत्रकारबंधुओ और आमजन का आभार व्यक्त किया और इस प्रकार के आयोजनों को समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।कार्यक्रम में मुख्य रुप से श्री जाहरसिंह बमूरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह, जनपद अध्यक्ष शाहगढ मनीष चीकू यादव, वैभवराजसिंह कुकरेले नगर परिषद अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष संतोष लोधी, मंडल अध्यक्ष विवेक मिश्रा, महेन्द्र सिंह महूंना, रुपेश रोशन खरे, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव , एसडीओपी शिखा सोनी, सीईओ प्रभाषराज घनघोरिया ,तहसीलदार महेन्द्र चौहान, पूजा सोलंकी शाहगढ सीईओ , थाना प्रभारी बंडा, रफीक खान, अशोक राय सहित गणमान्य नागरिक शामिल थे।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!