बण्डा/ कपिल विश्वकर्मा
सागर। जिले के बण्डा थाना में 18 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, बण्डा की रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने माता – पिता के साथ बण्डा थाना पहुंचकर एक शिकायती आवेदन दिया है। आवेदन की जांच के बाद बण्डा थाने पहुंची शाहगढ थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने आरोपी के विरुद्ध पीडिता की शिकायत पर अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। पुलिस के अनुसार बण्डा थाना क्षेत्र में रहने वाली 18 वर्षीय पीडिता ने थाने में आकर शिकायत की, शिकायत में बताया कि जुलाई में जब मैं सुबह करीब 11:00 पैदल स्कूल जाती थी तो बण्डा का ही रहने वाला अरमान खान उम्र 22 साल मेरा पीछा करता था मुझे अश्लील इशारे कर बात करने का बोलता था मैंने अरमान को बात करने के लिए मना किया तो अरमान बोलने लगा कि तुम्हारे मम्मी पापा को जान से मार दूंगा डर के कारण मैं उससे बात करने लगी करीब डेढ़ माह में सुबह करीब 6:00 बजे मंदिर जा रही थी तभी रास्ते में अरमान कार लिए मिला उसने जबरदस्ती मुझे कार में बैठाया और सीएम राईज स्कूल के पीछे बने कब्रिस्तान वाली गली में ले गया जहां गाड़ी मेंसाथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी उस समय मैंने किसी को कुछ भी नहीं बताया शुक्रवार को सुबह में मंदिर जा रही थी तभी अरमान रास्ते में मिला और शादी करने की बात कहने लगा उसकी हरकतों से परेशान होकर घर पहुंचकर माता-पिता को अपनी आप बीती बताई इसके बाद माता-पिता और परिवार के साथ बण्डा थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया, शिकायत आवेदन पर पुलिस ने आरोपी अरमान खान के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज का जांच में लिया, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया न्यायाधीश ने आरोपी अरमान को जेल भेजा गया।
