सागर I बण्डा के कृषि उपज मंडी प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाय योजना अंतर्गत सामूहिक कन्या विवाह/निकाय कार्यक्रम मुख्य अतिथि दमोह सांसद राहुलसिंह लोधी के आतिथ्य में संपन्न हुआ। विवाह सम्मेलन में करीब 186 जोडे परिणय बंधन में बंधे दो जोडों ने निकाह कबूल किया। सांसद और विधायक ने जोडो को पौधे, साड़ी और 49 हजार रुपये का चैक प्रदान किया। सभी वर और वधु को भोजन के पैकेट की व्यवस्था जनपद पंचायत बण्डा द्वारा की गई, पंडित जी ने रीति रिवाज के साथ सभी जोडों के विवाह संपन्न कराये। सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए सभी जनप्रतिनिधियों पत्रकार एवं गणमान्य नागरिकों का जनपद पंचायत सीईओ प्रभाषराज घनघोरिया ने आभार व्यक्त किया।
