भविष्य बनाने के लिए हर छात्र छात्राएं एक लक्ष्य बनाकर पढाई करे – विधायक वीरेन्द्र सिंह लम्बरदार
सागर। बण्डा क्षेत्र के शासकीय मगरधा हाई स्कूल में गुरुवार को स्कूली छात्राओं के लिए साइकिल एवं गणवेश वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन और स्कूली छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति से हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बण्डा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित हो रही हैं। पहले बच्चों को साइकिल के स्थान पर राशि दी जाती थी, लेकिन कई लोग इसका दुरुपयोग कर लेते थे। साइकिल न मिलने के कारण बच्चों को पैदल स्कूल आना पड़ता था । कई बच्चे दो से पांच किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल आते जाते थे। इस स्थिति को सुधारने के लिए सरकार ने नकद राशि के स्थान पर साइकिल देना पुनः शुरू कर दिया है। सरकार के इस कदम से हर ज़रुरतमंद को साइकिल मिल रही , भविष्य बनाने के लिए हर छात्र छात्राएं एक लक्ष्य बनाकर पढाई करे तभी आप अच्छे मुकाम पर पहुंचेगे। आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। इसके पश्चात विधायक ने छात्राओं को साइकिल एवं गणवेश का वितरण किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष जाहरसिंह , मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह , अपरबल सिंह , गजराज सिंह, राजेंद्र राय , सहायक संचालक सृष्टि जैन , बीआरसी मंतराम अहिरवार , प्राचार्य आर के रोहित , शिक्षक खेमचंद राय , राजेन्द्र लोधी , कल्याण सिंह मगरधा, मूलचंद पटैल , कमलसिंह ,सत्यभान सिंह सहित स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन कल्याण सिंह मगरधा , राजेश यादव ने किया आभार सुरेश यादव ने माना।
