सागर ।कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर बण्डा सिंचाई परियोजना के प्रभावितों को उनके सभी अनुदान/मुआवजा राशि प्रदान करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में बण्डा सिंचाई परियोजना अंतर्गत बण्डा तहसील के ग्राम उल्दन, सेमरा अहीर एवं कुल्ल के भू धारकों के बैंक खातों में मुआवजा राशि हस्तांतरित की जा रही है। ग्राम उल्दन के कुल 146 भ-ूधारकों को दस करोड़, 50 लाख 33 हजार 683 रुपए की राशि उनके बैंक खातों में डाली जा रही है। इसी प्रकार ग्राम सेमराअहीर के 18 भू-धारकों के बैंक खातों में एक करोड़, 63 लाख 56 हजार 588 रुपए एवं ग्राम कुल्ल के 17 भू-धारकों के बैंक खातों में तीन करोड़ 72 लाख 53 हजार 449 रुपए की राशि डाली जा रही है।
