सागरI शासकीय कन्या महाविद्यालय की सैकड़ो छात्राओं ने जनप्रतिनिधि अध्यक्ष मनीषा विनय मिश्रा के नेतृत्व में कलेक्टर दीपक आर्य को पुराने बस स्टैंड को स्थानांतरण करने पर धन्यवाद पत्र सौंपकर मांग की है कि नए बस स्टैंड से ही बसों का संचालन चालू रखा जाए। पुराने बस स्टैंड से किसी भी स्थिति में बसों का संचालन न किया जाए।
शासकीय कन्या महाविद्यालय की जन भागीदारी अध्यक्ष मनीषा विनय मिश्रा ने कहा कि कलेक्टर दीपक आर्य ने पुराने बस स्टैंड को हस्तांतरण कर महाविद्यालय की 13,000 छात्रों के साथ न्याय किया है और उनकी पढ़ाई में किसी भी प्रकार की बाधा न हो इसके लिए हम सभी कलेक्टर आर्य का धन्यवाद ज्ञापन करने आए हैं। साथ में उन्होंने कहा कि देखने में आ रहा है कि बस संचालकों द्वारा पुराने बस स्टैंड से बस संचालन करने की मांग की जा रही है जो की पूर्णतः अनुचित एवं शहर हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि कॉलेज एवं शहर हित को देखते हुए बसों का संचालन नए बस स्टैंड से ही किया जाए। जन भागीदारी अध्यक्ष मनीषा मिश्रा ने कहा कि विधायक शैलेंद्र जैन सहित हमारे जिले के सभी जनप्रतिनिधि सागर विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं और इस कड़ी में नया बस स्टैंड सागर के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
