सागर सागर में विगत पांच दिवस से चली आ रही बस संचालकों की हड़ताल जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन से सौहाद्रपूर्ण चर्चा के बाद समाप्त हो गई। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि बस संचालकों द्वारा पुराने बस स्टैंड से बसों के संचालन सहित अन्य मांग को लेकर हड़ताल की जा रही थी। जिसके कारण बसों का संचालन बंद था ।
आज बस संचालकों से उनकी मांगों के संबंध में चर्चा की गई और उनकी मांग पर सहमति व्यक्त की गई ।बस संचालकों के द्वारा बताया गया कि नए बस स्टैंड से मकरोनिया तक 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बसों का संचालन किया जाएगा। किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर बस मालिक जिम्मेदार रहेंगे।
राजघाट चौराहा, स्वीडिश मिशन स्कूल के पास और कठुआ पुल पर बनेगे यात्री प्रतीक्षालय
मंत्री राजपूत ने बताया कि बस मालिकों को उनके ऑफिस के संचालन के लिए नए बस स्टैंड पर जमीन आवंटित की गई है, जिस पर वह अपना ऑफिस बनाकर बसों का संचालन करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दुकानदारों को भी जमीन प्रदान की जाएगी। बस संचालकों के साथ हुई बैठक में यह भी निश्चित किया गया कि दोनों नए बस स्टैंड से बसों का संचालन होगा एवं राजघाट चौराहा, स्वीडिश मिशन स्कूल के पास और कठुआ पुल पर यात्री प्रतीक्षालय बनाए जाएंगे। जहां बसें रुककर सवारी ले सकेंगी। बीच में कहीं भी बसों का स्टाप नहीं होगा।
बस संचालकों ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेंद्र जैन, कलेक्टर दीपक आर्य, नगर निगम के आयुक्त राजकुमार खत्री के साथ हुई बैठक के बाद हड़ताल वापस ले ली।
