नदी
शेयर करें

छतरपुर/विन्द्रावन विश्वकर्मा

छतरपुरI घुवारा बानसुजारा डेम के गेट खोलकर पानी छोड़े जाने से धसान नदी फिर से उफान पर आ गई जिससे पुल के ऊपर तकरीबन 4 फीट पानी आ गया। धसान नदी के पुल पर पानी आने से प्रशासन के निर्देशन में छतरपुर टीकमगढ़ मार्ग अवरूद्ध कर दिया गया है। नदी के पुल पर छतरपुर जिले और टीकमगढ़ जिले की पुलिस तैनात कर दी गई है।

 बड़ामलहरा एसडीएम प्रशांत अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया है कि छतरपुर जिले और टीकमगढ़ जिले की सीमा पर बंधा पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित धसान नदी में अचानक पानी बढ़ने से पुल पर तकरीबन 4 फीट पानी आ जाने से आसपास के गांवों के लोगों को न सिर्फ अलर्ट जारी कर दिया गया है बल्कि मौके पर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है। बताया गया है कि टीकमगढ़ से वाया बड़ामलहरा कटनी चलने वाली बसों का संचालन रुट बदलकर किया गया। हालांकि दिन आवागमन बंद रहने के पुल से पानी हटते ही देर शाम आवागमन चालू कर दिये जाने की खबर है।

रेस्क्यू के जरिए चार को एसडीआरएफ टीम ने टापू से निकला

घुवारा अनुविभाग के बमनौरा पुलिस थाना इलाके में गुरुवार को धसान नदी की बाढ़ के कारण टापू पर फंसे जाने के चलते रेस्क्यू के जरिए फिर चार लोगों को सकुशल निकाल लिया गया है। एसडीएम प्रशांत अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बड़ा मलहरा अनुभाग के बमनौरा पुलिस थाना इलाके के भैंसाखेरा गांव में बकरियां चराने गये चरवाहे अचानक नदी में बाढ़ आ जाने से टापू में फंसकर रह गये थे जैसे सूचना मिली प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए एसआरएफ टीम की मदद से सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया एसडीएम प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि चरवहों में चार पुरुष एवं एक महिला शामिल है। एसडीएम प्रशांत अग्रवाल ने यह भी बताया कि बाढ़ संभावित इलाकों में पहले से ही अलर्ट जारी है फिर भी ऐसी स्थिति बनने पर सख्तअलर्ट जारी किया गया है।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!