जिले के सभी शासकीय भवनों में रोशनी एवं ध्वजारोहण सुनिश्चित किया जाए: कलेक्टर
सागरI बारिश को देखते हुए 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारी सुनिश्चित की जावे। जिले के सभी शासकीय भवनों में रोशनी एवं ध्वजारोहण सुनिश्चित किया जाए। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक आर्य ने 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाने के लिए आयोजित बैठक में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्यक्ष, संयुक्त कलेक्टर अदिति यादव, डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया, सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, शिक्षा, जेल, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी सहित समस्त विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर दीपक आर्य 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षाेल्लास के साथ मनाएं एवं बारिश को देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्देशित किया कि मुख्य समारोह स्थल पर मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को लाने एवं उनको सम्मानपूर्वक समारोह स्थल पर बैठने के लिए अलग से अधिकारियों की ड्यूटी लगाएं। उन्होंने कहा कि बारिश को देखते हुए मुख्य अतिथियों एवं जन सामान्य को बैठने के लिए वाटरप्रूफ पंडाल लगाएं। उन्होंने कहा कि जिस विभाग को जो दायित्व सौंपे जा रहे हैं, उनको सभी समय सीमा में पूरा करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग जिनको दायित्व सौंपे गए हैं, वह मुख्य समारोह स्थल पीटीसी ग्राउंड पर जाकर निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी, सभी विद्यालयों में गरिमा के अनुरूप ध्वजारोहण करावें। इसके लिए निर्देश जारी करें उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह स्थल पर समतलीकरण, पुताई, बेरीकेडिंग समय के पूर्व की जावे। कलेक्टर आर्य ने कहा कि समारोह स्थल पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस, दवाएं, सहित अन्य मेडिकल संसाधन लेकर पूरे समय मौजूद रहे। कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्देशित किया कि समारोह स्थल पर पूरे सम्मान के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं मीसाबंधियों को लाकर उनको उचित स्थान पर बैठाएं एवं उनका शॉल, श्रीफल से सम्मान करें।
