बालश्रम एवं बंधक श्रम नियोजित करने बाले संस्थानों पर करें सख्त कार्यवाही – अपर कलेक्टर
सागर। जिला स्तरीय बाल श्रम टास्क फ़ोर्स एवं जिला स्तरीय बंधक श्रम सतर्कता समिति की बैठक कलेक्टर सभा कक्ष सागर में आज आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय द्वारा की गई, जिसमे उन्होंने बाल श्रम अंतर्गत टास्क फ़ोर्स समिति के सदस्यों को मासिक कैलेंडर तैयार कर निरिक्षण/जनजागरण करने के निर्देश दिए, ईट भट्टा, ढाबा होटल एवं समस्त ऐसे संस्थान जहाँ बाल श्रमिकों से कार्य कराया जा रहा है, अधिनियम अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। बंधक श्रम अधिनियम अंतर्गत खंड स्तरीय सतर्कत समिति की नियमित बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।
अपर कलेक्टर उपाध्याय द्वारा बाल एवं बंधक श्रम की कुप्रथा को समाप्त करने हेतु अंतर्विभागीय समन्वय के साथ प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी को निर्देशित किया गया। बैठक में ज्योति पाण्डेय दुबे, जिला श्रम अधिकारी, सृष्टि तिवारी जिला श्रम अधिकारी, जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष किरण शर्मा, जिला बाल कल्याण समिति सदस्य अनिल रैकवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भारत सिंह राजपूत, संयुक्त संचालय सामाजिक न्याय विभाग डी एस यादव, आदिम जाति कल्याण विभाग डॉ अशफाक अहमद , जिला शिक्षा अधिकारी सागर विशेष किशोर पुलिस इकाई से ज्योति तिवारी, जिला बंधक श्रम सतर्कता समिति के सदस्य एड. नरेंद्र अहिरवार उपस्तिथ रहे।
