सागर I जिले में बाल श्रम अधिनियम अंतर्गत लगातार कार्यवाही क़ी जा रही हैI कार्यवाही के दौरान मकरोनिया स्थित संस्थान, न्यू विकास गारमेंट्स, साईनाथ मोबाइल सेंटर मकरोनिया चौराहा, केशरी स्वीट्स, भोपाल चिकिन शॉप,सहित विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में किशोर श्रमिक कार्य करते पाए जाने पर बाल श्रम अधिनियम क़ी विभिन्न धाराओं मे प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है।
निरीक्षण के दौरान श्रम विभाग से समस्त श्रम निरिक्षक, विशेष किशोर इकाई से ज्योति तिवारी, अशोक सूर्या, कृषक सहयोग से अनिल रैकवार आदि उपस्थित रहें। श्रम निरिक्षक पंकज कोरी ने नियोजकों से बाल एवं किशोर श्रमिकों को नियोजित न करने तथा स्कूल भेजने हेतु अपील क़ी है। जो भी संस्थान अधिनियम का उल्लंधन करते पाया गया, उसके विरुद्ध कार्यवाही क़ी जाएगी।
