सागरI राहतगढ़ नगर की शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राहतगढ़ में लोक शिक्षण संचालनालय के आदेशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार बाल विवाह रोकने एवं इसके प्रति जागरूक करने के लिए बाल विवाह मुक्त मानव श्रृंखला छात्राओं द्वारा बनाई गई। प्रभारी प्राचार्य आर के. कपूर ने बाल विवाह रोकने हेतु बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलाई। कैलाश सत्यार्थी फाऊंडेशन के सदस्य भी शपथ के समय उपस्थित रहे। शपथ लेते समय छात्राओं के साथ संस्था के शिक्षकों ने भी शपथ ली। शपथ लेने वालों में छोटेलाल सेन, कल्पना कपूर, गोपाल दास चौरसिया, चंद्रभान कोरी, मधुलता कोष्टी, नरेश सेन, नीतेश सोनी, अभिलाषा विश्वकर्मा, सचिन श्रीवत्री उर्मिला मिश्रा, भागेश सरवैया, शुभम यादव, लोकेंद्र कुर्मी, नर्मदा प्रसाद सोनी सहित संस्था की छात्राएं उपस्थिति रही।
