सागरI कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशन में 30 जून तक बाल श्रम निषेध हेतु चलाए जा रहे जनजागरण अभियान के तहत मंगलवार को श्रम विभाग सागर के श्रम निरीक्षक, एन जी ओ स- कृषक सहयोग संस्थान अनिल रैकवार, आवास संस्था सागर से मालती पटेल , युवा विकास मंडल से जिला समन्वयक अशोक सूर्या , राहुल राजे के साथ जिले के विभिन्न स्थानों पर बाल श्रम नियोजित नहीं किये जाने के संबंध में दुकानों ,संस्थानों के नियोजकों को जनजागरण के माध्यम में सचेत किया गया व बाल श्रम अधिनियम के दंडनीय प्रावधानों से अवगत कराया गया।
अधिनियम का उल्लंघन कर किशोर श्रमिक नियोजित करने पर संस्थान कार्तिकेय डोसा सेंटर गर्ल्स डिग्री कॉलेज के पास पुराना बस स्टेंड सागर , शिव शक्ति सर्विसेस अटल पार्क के पास मेडिकल कॉलेज रोड सागर, जैन किराना एवम बेकरी मेडिकल कॉलेज रोड सागर ,मा सर्विसेस सेंटर एंड ऑटो पार्ट्स मेडिकल कॉलेज रोड सागर पर अधिनियम अनुसार कार्यवाही की गयी तथा आशीर्वाद मेडिकल स्टोर मेडिकल कॉलेज रोड सागर, साहू मेडिकल स्टोर मेडिकल कॉलेज रोड सागर, मनीष मेडिकल स्टोर मेडिकल कॉलेज रोड सागर ,रितु मेडिकल स्टोर मेडिकल कॉलेज रोड सागर में अधिनियम की अन्य धाराओ के अंतर्गत उल्लंघन पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की गयी। उपस्थित आम जनों को भी बच्चों से कार्य ना करवाने तथा उन्हें 18 वर्ष तक स्कूल भेजने के संबंध में जनजागृत किया गया।
