मतदाता जागरूकता
शेयर करें

मतदाता की पहचान बाये हाथ की अंगुली पर लगी अमिट स्याही से है- संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत
सागर I डॉ. हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय में मतदान जागरूकता सप्ताह के प्रथम दिवस दिव्यांग मतदाता ट्राइसाइकिल रैली तथा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। संभागायुक्त एवं रोल प्रेक्षक डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत तथा कुलपति डॉ. नीलिमा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। साथ ही दिव्यांगों की ट्राइसाइकिल को डॉ. नीलिमा गुप्ता कुलपति एवं संभागायुक्त डॉ. रावत अभिमंच सभागार तक लाये।

B 1 6

अभिमंच सभागार के बाहर विवि के एनएसएस के स्वंसेवकों द्वारा मतदाता जागरूकता की थीम पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन करके समाज को संदेश दिया कि नोट, शराब, कपड़े एवं अन्य किसी भी लालच में आये बिना राष्ट्रहित में निर्भींक एवं निष्पक्ष रहकर मतदान करें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागायुक्त एवं रोल प्रेक्षक डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने कहा दिव्यांगजन जहां एक ओर बड़ी संख्या में मतदान कर रहें हैं वही दूसरी ओर सभी को मतदान करने की प्रेरणा देने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो में सहभागी बनकर अनूठा कार्य कर रहें हैं। मैं उनके इन जज्बे की प्रशंसा करता हू। लोकतंत्र की पंहचान मतदान से है और मतदाता की पहचान बाये हाथ की अंगुली पर लगी अमिट स्याही से है। लोकतंत्र व मतदाता की पहचान सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी हमारी और आपकी है।

कुलपति डॉ. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 326 के द्वारा भारतीय नागरिकों को मतदान करने का अधिकार दिया गया है जो लोकतंत्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। बिना किसी भेदभाव के मतदान करने की स्वतंत्रता भारतीय लोकतंत्र को विशिष्ट बनाती है। जिला स्वीप नोडल अधिकारी पीसी शर्मा ने कहा कि वर्ष 2011 के पश्चात स्वीप गतिविधियों के कुशल संचालन ने मतदान प्रतिशत में आशातीत वृद्धि की है। लोकसभा चुनाव वर्ष 2009 में सागर जिले में 46.93 प्रतिशत मतदान हुआ था वही स्वीप गतिविधियों के कारण वर्ष 2014 में 55.70 तथा वर्ष 2019 में 62.54 प्रतिशत मतदान हुआ है। वर्ष 2024 में 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में सहायक नोडल अधिकारी डॉ. अमर कुमार जैन, डॉ. संजय शर्मा, एनएसएस अधिकारी डॉ. एडी शर्मा डीन स्टूडेंट वेल्फेयर,डॉ. संजय शर्मा, डॉ. विवेक जायसवाल, डॉ. पंकज तिवारी, डॉ. अभिषेक जैन, समर्थ दीक्षित आ‍दि उपस्थित थेI


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!