स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापामार कार्यवाही, गर्भपात की दवाइयां बेचने की हुईं थी शिकायत
बण्डा/राजेंद्र लोधी
बंडा । बंडा के बिनेका ग्राम पंचायत में लम्बे समय सें गैर कानूनी तौर पर बगैर रजिस्ट्रेशन एवं डिग्री के अस्पताल संचालित करते आ रहें विनोद श्रीवास्तव की अस्पताल को बंडा नायब तहसीलदार एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही करतें हुये अस्पताल को सील करने की कार्यवाही की है।
गौरतलब है की स्वघोषित डॉ. विनोद श्रीवास्तव की बजरंग दल बंडा के सदस्यों नें गर्भपात की दवाइयां बेचने एवं पीड़ितों को ब्लैक मेल करने की शिकायत की थी जिस पर प्रशासन नें संज्ञान लेते हुये यह कार्यवाही की गईं, जहाँ टीम को एक्सपायरी डेट की दवाइयां भी मिली, जिस आधार पर जाँच टीम नें तत्काल कार्यवाही करते हुये अस्पताल को सील कर दिया।
