देवरी/आशीष दुबे
देवरी I देवरी जनपद के ग्राम पंचायत पहला सिंगपुर डोंगरसलईया बीना बिछुआ इमझिरा कुसमी जैतपुर कोपरा ग्राम पंचायत क्षेत्रों में हुई बेमौसम ओलो की बरसात ग्राम के सरपंच अरविंद पटेल ने बताया की दोपहर की समय करीब 100 ग्राम से अधिक बजनी ओलो की बरसात हुई हैं जिससे झोपड़ियों के छप्पर ड्रिप वाली सब्जियां ककड़ी, टमाटर, भटा, शिमला, मिर्च आदि को पूर्ण रूप से बर्बाद कर गयी I ओले की बारिश एवं मूंग की आई हुई फसल को नुकसान होने की बात कही जा रही हैं जानकारी के अनुसार आसपास के ग्रामों में ओले गिरने की जानकारी मिली हैI


