कलेक्टर को दिया प्रथम स्मरण पत्र, जनसुनवाई में पीड़ित पति ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार,कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो बच्ची सहित आत्महत्या करने में मजबूर रहूंगा
नरसिंहपुर / आशीष साहू
नरसिंहपुरI जिले के गोटेगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीएमओ डॉक्टर एस एस धुर्वे सहित अन्य कर्मचारियों पर लगे गंभीर आरोप का मामला कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचा, बीते दिवस आवेदक पीड़ित पति द्वारा कलेक्टर एवं सीएमएचओ को पत्र के माध्यम से कार्यवाही की मांग की थी लेकिन अब तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं पुलिस थाना गोटेगांव द्वारा किसी भी प्रकार की कोई ठोस कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं की गई एवं मेरे प्रकरण को दबाने या रफा दफा करने का प्रयास चिकित्सालय के चिकित्सौ द्वारा एवं थाने द्वारा किया जा रहा है जिससे मैं अपने आप को ठगा महसूस कर रहा हूं, आवेदक राजेंद्र मेहरा ने शुरू हुई कलेक्टर सुनवाई के पहले सप्ताह में ही न्याय की गुहार लगाते हुए कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचा और अपने प्रथम स्मरण पत्र में अपनी बात को रखते हुए उसने पुनः न्याय की मांग करते हुए कहा कि महोदय जी मैं बार-बार निवेदन कर रहा हूं एवं मैंने पूर्व में जो 28.05.2024 को जो आवेदन दिया था उस पर मैं कायम हूं अगर समय अवधि पर विभाग द्वारा एवं थाने द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो मैं मजबूर होकर बच्ची सहित आत्महत्या करने में मजबूर रहूंगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी