कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर सागर की बीना तहसील के लाखहार ग्राम में बेतवा नदी घाट में अवैध उत्खनन पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई I लाखहार ग्राम में बेतवा नदी घाट में अवैध उत्खनन की सूचना पर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक वोट को मौक़े पर नष्ट किया गया

साथ ही पोकलेंन मशीन ज़ब्त की गई इसी दौरान 2 ट्रेक्टर अवैध रेत परिवहन करते हुए पाये जाने उन्हें भी मौके पर ज़ब्त किया गया । कार्यवाही में एसडीओपी, एसडीएम,तहसीलदार, भानगढ़ थानेदार एवं पुलिस बल मौजूद रहा।
