सागर/ संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की अंतिम कार्यकारिणी बैठक आज कमिश्नर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमेश पांडे, डॉ. राजेश जैन, सुरेश चंद्र जैन, डॉ. प्रवीण खरे सहित अन्य डॉक्टर एवं कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश के समस्त मेडिकल कॉलेज में संभागायुक्त की अध्यक्षता में कार्यकारिणी को निरस्त करते हुए नई कार्यकारिणी बनाने के निर्देश के तहत आज कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें मध्य प्रदेश शासन के निर्देशों का पालन करते हुए प्रस्ताव पारित किए गए । इस अवसर पर कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज से सभी कार्य शासन के निर्देशों के तहत अक्षरशः पालन करते हुए किए जाएं और यह भी ध्यान रखा जावे कि मेडिकल कॉलेज में आने वाले पीड़ित व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और उन्हें समय पर उचित इलाज मिल सके, इसकी विशेष व्यवस्था की जावे। कमिश्नर डॉ. रावत ने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में होने वाली नवीन पदों पर नियुक्ति निर्वाचन आयोग की अनुमति के बाद ही की जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि मरीजों को प्रदान की जाने वाली सभी दवाओं की उपलब्धता सुचारू रूप से बनाए रखें।
#sagarnews