BMC 3
शेयर करें

सागर । बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर भी अब महानगरों की तर्ज पर कैंसर पीड़ितों का इलाज करने में सक्षम हो गया है हम बात कर रहे हैं सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में जहां 21 जून 2024 में महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर एवं अन्य कैंसर पीड़ितों के इलाज के लिए पिंक क्लिनिक की शुरुआत बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की अध्यक्ष डॉक्टर अरुणा कुमार एवं डीन पीएस ठाकुर के द्वारा मेडिकल कॉलेज की सर्जरी विभाग के डॉक्टर सुनील सक्सैना के द्वारा की गई थी।

2024 से लेकर अब तक बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की पिक क्लीनिक में 314 महिलाओं ने अपनी जांच कराई जिसमें बेस्ट कैंसर की शिकायत प्राप्त हुई डॉक्टर सुनील सक्सेना ने बताया कि मेडिकल कॉलेज की अधिष्टाता डॉक्टर पीएस ठाकुर के द्वारा लगातार पिंक क्लिनिक को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ-साथ इसकी मॉनीटरिंग की गई एवं उन्हीं की मार्गदर्शन में यह पिंक क्लिनिक लगातार कार्य कर रही है। हम बता दें कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के 

सर्जरी विभाग में महिलाओं के लिए अलग से शुरू की गई पिंक क्लीनिक को एक साल पूरे हो गए। बीएमसी प्रबंधन ने क्लीनिक पर आई महिलाओं के इलाज, जांच व ऑपरेशन के जानकारी प्रदान की। सर्जरी विभाग के डॉक्टर सुनील सक्सेना ने बताया कि महिलाओं के ब्रेस्ट की विभिन्न बीमारियों को लेकर क्लीनिक में 314 महिलाएं पहुंची, जिसमें से 56 महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की पुष्टि की गई। 56 में से 47 महिलाओं की स्थानीय स्तर पर सर्जरी की गई और उनकी जान बचाई गई। 

सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील सक्सेना ने कहा कि इन कैसर मरीजों की जान इसलिए बच सकी कि महिलाएं समय रहते क्लीनिक पर जांच कराने पहुंची और कैंसर जैसी घातक बीमार का समय पर इलाज हो पाया। डॉ. सुनील सक्सेना ने बताया कि जांच में देरी से कैंसर शरीर में फैल जाता है, जिससे मरीज की समस्या बढ़ जाने पर उन्हें मुंबई, भोपाल व इंदौर ऑपरेशन के लिए भेजना पड़ता है। जिससे उन्हें आर्थिक रूप से भी काफी परेशान होना, इसके अलावा इलाज में जोखिम भी बढ़ जाता है।

महिलाओं की झिझक दूर करने एवं उच्च स्वास्थ्य परीक्षण के लिए खोली थी क्लीनिक

डीन डॉ. पीएस ठाकुर ने कहा कि महिलाएं बेस्ट की बीमारियों को लेकर अक्सर कतराती हैं। इसलिए 21 जून 2024 को सेपरेट क्लीनिक खोली थी। जहां अधिकांश स्टाफ महिलाएं हैं। हर उम्र की महिलाएं व युवतियां पहुंचती हैं। जहां सिर्फ ब्रेस्ट की गठानों व अन्य समस्याओं का समाधान डॉक्टर्स करते हैं। प्रत्येक बुधवार सुबह 10.30 से दोपहर 1 बजे तक क्लीनिक खुलती है।

संभाग में हर दिन 4 महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की पुष्टि 

बुंदेलखंड में ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और महिलाओं की झिझक के कारण कैंसर घातक हो रहा है। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स ने कहा कि महिलाएं यदि जागरुकता दिखाएं तो समय रहते बीमारी का पता लगाया जा सकता है और सागर में ही बिना खर्चे के उनके ऑपरेशन हो सकते हैं। संभाग में हर दिन 4 महिलाओं में इसकी पुष्टि हो रही है।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!