बुंदेलखंड के प्राणियों के डेटा तैयार करने की रुपरेखा का कान्सेप्ट तैयार – श्वेता यादव
सागर । बुंदेलखंड विश्वकोश योजना समिति की बैठक , डा हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के जूलोजी विभाग में प्राणिशास्त्र विशेषज्ञ डा सुबोध जैन की अध्यक्षता में प्रोफेसर श्वेता यादव के मार्गदर्शन में आयोजित की गयी।बुंदेलखंड विश्वकोश की अध्यक्ष डॉ सरोज गुप्ता हरिमोहन गुप्ता ने सबका स्वागत किया। डा कश्मीरा एन ए ने अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी। डा स्मिता शुक्ला ने बुंदेलखंड के प्राणियों के डेटा तैयार करने की रुपरेखा का कान्सेप्ट नोट तैयार किया। मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र की सामग्री डाउनलोड की ।नौरादेही और पन्ना टाइगर रिजर्व के साथ बुंदेलखंड के अन्य वन्य क्षेत्रों पर कार्य किया जा रहा है। बुंदेलखंड के वन विभाग मण्डलों से दस्तावेज मंगाने एवं अवलोकन करने के पश्चात् पशु-पक्षियों अभ्यारण्य की जानकारी समाहित करने की बात कही । समापन अवसर पर प्रोफेसर श्वेता यादव द्वारा कार्य की प्रगति देखकर सन्तोष व्यक्त किया गया।