बुंदेली परंपरा से होगा मुख्यमंत्री और अतिथियों का भव्य स्वागत : मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
शेयर करें

ज्योति शर्मा/सागर । गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सागर आ रहे हैं मुख्यमंत्री की सभा के पूर्व, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभा स्थल संजय ड्राइव का, विधायक शैलेंद्र जैन , गौरव सिरोठिया, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ,कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। 

इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा सभी अतिथियों का बुंदेली परंपरा अनुसार भव्य स्वागत किया जाएगा अतिथि देवो भव की हमारी परंपरा है जिसके अनुसार हमारे शहर की जनता सभी अतिथियों का भव्य स्वागत करेगी और बुंदेली वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन कर उनका भव्य एवं दिव्य स्वागत किया जाएगा। हम सभी अति उत्साहित हैं कि सागर के गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी तथा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का आगमन हो रहा है , इसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।

7e8c3c12 d0ee 4aab 9fc4 96ef784be5ac

विधायक जैन ने कहा कि सागर के गौरव दिवस के अवसर पर सागर आगमन पर आए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, पुष्कर सिंह धामी समेत सभी अतिथियों का बुंदेली परंपरा के अनुसार सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए यह गरिमा का दिन है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य जन प्रतिनिधि सागर पधार रहे हैं। उन्होंने समस्त नगर वासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पर आकर गौरव दिवस की गरिमा बढ़ाये । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चकरा घाट पर विट्ठल मंदिर की समीप गंगा आरती भी करेंगे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!