सागर/मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सागर प्रवास के दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पहुंचे। जहां मंत्री राजपूत ने उन्हें स्वादिष्ट बुंदेली व्यंजनों के साथ स्नेह भोज कराया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक गोपाल भार्गव, विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया, विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी, गौरव सारोठिया, गुलाब सिंह राजपूत, जिला पंचायत के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत, आदित्य राजपूत, आकाश राजपूत, लता वानखेड़े, मध्य प्रदेश पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित राजपूत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बुंदेली स्वादिष्ट व्यंजनों में प्रमुख रूप से पकौड़ों की कड़ी, दाल बाटी, बिजोरा,कचरिया,ज्वार बाजरे की रोटियां, आम, नींबू का अचार, तली हुई मिर्ची, खीर, पुड़ी चना, पालक मैथी की भांजियां, पुलाव, बड़ी की सब्जी, दही बड़ा, महेरी, मिक्स रायता, मावा बाटी, हलवा सहित अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ भोजन परोसा गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुंदेली स्वादिष्ट भोजन की तारीफ की।
