सागर I निर्वाचन जागरूकता अभियान हेतु “स्वीप पार्टनर“ कार्यक्रम सीएम राईज शासकीय एम एल बी क्रमांक 1 सागर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम संचालक सुनील जैन के आह्वान पर उपस्थित शिक्षकों एवं छात्राओं ने अपने शब्दों द्वारा निर्वाचन में मताधिकार को सर्वश्रेष्ठ कार्य के रूप में व्यक्त किया। कार्यक्रम में दिनेश कुमार साहू द्वारा मतदान को महादान बताया गया। प्रदीप कुमार पाण्डे द्वारा बुन्देली भाषा में “चलो रे भैया चलो रे कक्का काकी वोट डालन जरूर जाइयो“ उक्त कविता द्वारा रोमांचक तरीके से मतदान का देशव्यापी महत्व बताया। सुधा कौशल द्वारा नाट्य प्रस्तुति प्रदर्शित करके छात्रों को मतदान को निज स्वतंत्रता का अधिकारी बताया, जिससे यह सिद्ध हुआ कि मतदान बिना किसी दबाब के स्वतंत्र रूप सदैव करना चाहिए। स्वाति चौकसे द्वारा अपने पिताजी द्वारा रचित कविता का पाठ किया गया, रमा दुबे और स्मिता मिश्रा द्वारा अनुशासित मन से मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया।
ब्रजेश जैन द्वारा हमेशा की तरह सुन्दर कविता प्रस्तुत कर संपूर्ण मंच को भाव विभोर कर दिया। हेमंत दुब द्वारा अनुच्छेद 324 के महत्व को बताते हुए सर्वप्रथम निर्वाचन की पृष्ठभूमि के बारे में प्रकाश डाला गया। राकेश जैन द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य विनय कुमार दुबे द्वारा यह बताया गया कि जब से निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान हेतु विभिन्न माध्यमों द्वारा प्रचार प्रसार किया गया है। तब से मतदान का प्रतिशत अभूतपूर्व रूप से लगातार वृद्धि की ओर अग्रसर हो रहा है। उक्त कार्यक्रम में छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहें।
