National Testing Agency (NTA) एनटीए परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु समिति का गठन
शेयर करें

सागर । माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 10 वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने बताया कि कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार सभी आवश्यक तैयारियां की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने बताया कि सभी परीक्षा में समस्त अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित समय पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नगर निगम कार्यालय के सामने उपस्थित रहे।

 उन्होंने बताया कि उपरोक्त विषयांतर्गत संदर्भित पत्र के परिपालन में लेख है कि मण्डल द्वारा 2025 में आयोजित बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री का वितरण दिनांक 21.02.2025 को समन्वयक संस्था शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.सागर से सुबह 10 बजे से किया जाना है।

समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी की ओर लेख है कि आप अपने दल के साथ 21 फरवरी को सुबह 10 बजे समन्वयक संस्था शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. सागर में अनिवार्य रुप से उपस्थित होकर, अपने विकासखंड अंतर्गत कार्यरत लोकसेवक जिन्हे मंडल परीक्षा 2025 हेतु केंद्राध्यक्ष / सहायक केंद्राध्यक्ष नियुक्त आदेश के लिफाफे प्राप्त करें एवं केंद्राध्यक्ष / सहायक केंद्राध्यक्ष को तामील करावें एवं तामीली रिपोर्ट दोपहर 01 बजे तक अनिवार्य रुप से इस कार्यालय में प्रस्तुत करें।

समस्त नियुक्त केंद्राध्यक्ष / सहायक केंद्राध्यक्ष की ओर लेख है कि आप दिनांक 21.02.2025 को समन्वयक संस्था शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि.सागर में सुबह 10 बजे अनिवार्य रुप से उपस्थित होकर आप जिस विकासखंड में कार्यरत है उस विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी से अपना आदेश प्राप्त करें एवं प्राचार्य शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. सागर से अपने परीक्षा केंद्र की गोपनीय सामग्री प्राप्त करें।

संबंधित नियुक्त स्थानीय सहायक केंद्राध्यक्ष (संलग्न सूची अनुसार जिन संस्थाओं को परीक्षा केंद्र बनाया गया है) की ओर लेख है कि आप अपने भृत्य के साथ, पेटी, ताला चाबी, शील्ड करने की समस्त सामग्री जैसे-चपडा, मोमबत्ती, कपडे की थैली, माचिस आदि एवं अन्य आवश्यक सामग्री के साथ 21 फरवरी को समन्वयक संस्था शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि.सागर में सुबह 10 बजे के पूर्व अनिवार्य रुप से उपस्थित रहें।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!