सागर। मंगलवार को नरयावली में भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती पर साहू समाज द्वारा नि:शुल्क सामूहिक विवाह आयोजन किया गया। इस आयोजन में नरयावली विधायक प्रदीप लारिया मुख्य अतिथि शामिल हुए।
प्रतिवर्षानुसार कर्मा जयंती पर साहू समाज नि:शुल्क विवाह सम्मेलन का आयोजन करता आ रहा है। इस वर्ष सम्मेलन में पांच जोड़ों का पारंपरिक रीति रिवाज की अनुसार विवाह संपन्न हुआ। समाज के लोगों एवं उपस्थित गणमान्यजनों ने पुष्प वर्षा कर वर-वधु का स्वागत किया। इस आयोजन में क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान साहू समाज की मांग पर 21 लाख रुपए से साहू समाज की धर्मशाला निर्माण की घोषणा विधायक लारिया द्वारा की गई। इस सम्मेलन में विधायक लारिया ने वर वधु को शुभाशीष प्रदान कर उपहार दिये।
इस अवसर पर बलराम साहू, पूर्व सरपंच, साहू समाज अध्यक्ष रामचरण साहू , पूर्व विधायक पारूल साहू, गुलाब सिंह राजपूत,मंत्री प्रतिनिधि, शोभाराम साहू, नंदलाल साहू सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुवर, क्षेत्रवासी और गणमान्यजन उपस्थित थे।