WhatsApp Image 2025 01 27 at 12.46.51 AM scaled
शेयर करें

भगत सिंह ठाकुर योगाचार्य को पतंजलि योग समिति मध्य प्रदेश पूर्व का राज्य प्रभारी बनाए जाने पर किया गया स्वागत

सागर । सागर सांसद डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े के निवास पर  योगाचार्य भगत सिंह ठाकुर को पतंजलि योग समिति मध्य प्रदेश पूर्व का राज्य प्रभारी बनाए जाने पर सागर सांसद द्वारा भगत सिंह जी का शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।   इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ भानु राणा, रामेश्वर नामदेव, उमेश केवलारी, मनीष नेमा , विजय जडिया, कैलाश चौरसिया, विजय पटैल सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे। इस मौके पर सांसद डॉ लता गुड्डू वानखेड़े ने भगत सिंह जी को मिले इस दायित्व पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगत सिंह का चयन पतंजलि योग समिति द्वारा इस महत्वपूर्ण जिम्‍मेदारी के लिए एक गौरव का विषय है, उन्होंने कहा कि भगत सिंह जैसे समर्पित और ऊर्जावान व्यक्तित्व को इस जिम्मेदारी के लिए चुना जाना न केवल समिति के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए भी खुशाी की बात है। उन्‍होंने कहा कि पतंजलि योग समिति के माध्यम से भगत सिंह द्वारा समाज के स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए किए गए कार्यों की सराहना करते हुए सांसद ने कहा कि भगत सिंह का योगदान हमेशा से अनुकरणीय रहा है वह उनके समर्पण और सेवा भावना के लिए उन्हें इस दायित्व के लिए चयनित किए गए हैं। जो समाज में योग और स्वदेशी जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए प्रयासों को और तेज करेंगे। योगाचार्य भगत सिंह ने डॉ. लता वानखेड़े के सम्मान, आशीर्वाद के लिए हर्ष व्यक्त किया।

दूसरी ओर सांसद संवाद केंद्र में भी पूर्व जिला अध्यक्ष एड. हरिराम सिंह ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और नागरिकों द्वारा योगाचार्य भगत सिंह का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया इस मौके पर हरिराम सिंह ने कहा कि अध्यात्म का क्षेत्र  महत्वपूर्ण क्षेत्र है, और इस क्षेत्र  में भगत सिंह जी द्वारा लगातार किए गए उत्कृष्ट कार्य के परिणाम स्वरूप पतंजलि पीठ द्वारा उनको यह जिम्मेदारी देना एक कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता का सम्मान करना है।

                            


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!