IMG 20240510 WA0038
शेयर करें

भगवान परशुराम प्राकट्योत्सव पर हुए अभिषेक-महाआरती-शोभायात्रा के आयोजन

देवरी/आशीष दुबे

देवरी कलां| शनिवार को भगवान परशुराम की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नगर के मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन भी किये गये।देवरी नगर के सभी प्रमुख मार्गों पर शनिवार को जय परशुराम का जयघोष होता रहा। यह दृश्य परशुराम शोभायत्रा का था,जो अलौकिक रहा। इस दरम्यान परशुराम सेना के युवा हाथ में झंडा लेकर चल रहे थे। साथ ही “जय जय परशुराम” के नारे लगा रहे थे।

1000126309

शनिवार को सुबह मुरलीधर मंदिर के प्रांगण में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान विष्णु के सभी दस अवतार में छठे अवतार भगवान परशुराम भगवान का अभिषेक पूजा-अर्चना,धूमधाम से की गई।इसके बाद शाम 4 बजे सर्व ब्राह्मण समाज के नेतृत्व में बीकेपी कालेज से गाजे- बाजे ढोल नगाड़े के साथ भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जय परशुराम के नारों के साथ परशुराम सेना के युवा,विप्र जन हाथ में पीले झंडा लेकर शहर की विभिन्न सड़को सहजपुर तिराहे से मुख्य मार्गों से होते हुए नगरपालिका चौराहा,बस स्टेंड,कचहरी तिराहे से होते हुए पुनः मुरलीधर मंदिर पहुंचे और शोभायात्रा का समापन हुआ। वहीं भगवान परशुराम जी की महाआरती के साथ प्रसाद का वितरण किया गया।विशाल शोभायात्रा का नगर में जगह-जगह स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया।संदीप बूठे चौरसिया के नेतृत्व में नगरपालिका चौराहे पर पुष्प वर्षा कर एवं आरती उतार कर स्वागत बंदन किया गया। वहीं नगरपालिका अध्यक्ष नेहा जैन द्वारा फरसा चलाकर प्रदर्शन किया और विप्र जनों का स्वागत किया। पत्रकार नितिन ठाकुर सहित गणमान्य नागरिक जनों के द्वारा सभी युवाओं,विप्र जनों को अपने हाथों से पेय जल वितरित किए।हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल की तरह इस वर्ष भी वैशाख माह के शुक्ल पक्ष कि तृतीया तिथि यानि अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर सारे आयोजन हुए। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान परशुराम ने ही श्री कृष्ण को सुदर्शन चक्र दिया था।

1000126312

शोभायात्रा में पूर्व प्राचार्य आर एस तिवारी,एच एन तिवारी,उमाशंकर तिवारी,बी एल स्वामी,उमाशंकर दीक्षित,सत्यनारायण मिश्रा,डॉ अवनीश मिश्रा,पार्षद उमेश पलिया,महेंद्र पलिया,बाबा राजौरिया,सतीश राजौरिया,डॉ राहुल बारोलिया,रिंकु पाठक,सुत उपाध्याय, पार्षद संजय चौरसिया,राजेन्द्र मिश्रा,विजय गुरु,अमित तिवारी,एड आदित्य रावत,गजेन्द्र दुबे,राकेश मिश्रा,श्रीकेश पांडे,राजेश दुबे,राजेश पटैरिया,अश्विनी पांडेय,राहुल रिछारिया,दिनेश मिश्रा,प्रवीण पाठक,सुनील मिश्रा,राजेय पटैरिया,विपिन चौबे,गौरव पांडे,आनंद दीक्षित,अमर पचौरी,सहित हजारों की संख्या में विप्र जन एवं गणमान्य नागरिक जन उपस्थित रहे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!