IMG 20250726 WA0007 scaled
शेयर करें

“जहाँ कम वहां हम” के भाव से कार्य करते हुए अनुष्ठान को दिव्य एवं भव्य बनाएं कार्यकर्ता:-श्याम तिवारी जिला अध्यक्ष

सागर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को आगामी कार्यक्रमों को लेकर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,की अध्यक्षता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं आपेक्षित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस पर आयोजित मशाल जुलूस एवं शहीदो के परिजनों के सम्मान कार्यक्रम व 27 जुलाई को संभागीय भाजपा कार्यालय में पवित्र “श्रावण मास” के पावन अवसर पर पंडित केशव गिरी गोस्वामी जी के सानिध्य में पार्थिव शिवलिंग एवं रुद्री निर्माण अनुष्ठान एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में कार्यक्रमों सफ़ल संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को दायित्व सौपें गए।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सदैव सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक व धार्मिक कार्यक्रमों में अग्रणी भूमिका निभाते हैं हम सब के लिए बड़े ही हर्ष और गौरव का विषय है कि श्रावण मास के पवित्र अवसर पर पार्थिव शिवलिंग एवं रुद्री निर्माण किया जाना है यह हम सभी का परम सौभाग्य है कि यह मंगल अनुष्ठानों हमारे कार्यालय में आयोजित किया गया है जिसके लिए हमारे शिव भक्त जिला अध्यक्ष श्याम जी बधाई के पात्र है जिनकी पहल पर हम सभी को यह सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है। आयोजन में सभी पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु धर्म लाभ लें।

जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि श्रावण माह हिंदू धर्म में एक पवित्र और महत्वपूर्ण महीना है,जो भगवान शिव को समर्पित है। इस माह में मिट्टी के शिवलिंग निर्माण और पूजा का विशेष महत्व है। मिट्टी की शिवलिंग निर्माण से पूजा करने से मन और आत्मा की पवित्रता और शुद्धता बढ़ती है। भगवान शिव की विशेष कृपा से हम सभी को कार्यालय में पवित्र अनुष्ठान के आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है आयोजन पूर्ण भक्तिभाव से आनंदपूर्वक संपन्न हो यह हम सभी का सामूहिक दायित्व है।विभिन्न कार्यों हेतु समितियों का गठन किया गया है परंतु प्रत्येक कार्यकर्ता को “जंहा कम वहां हम” के भाव से कार्य करते हुए अनुष्ठान को भव्य एवं दिव्य स्वरूप प्रदान करना हैं। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता विजय करगिल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो व 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम आवश्यक रूप से सुनकर आवश्यक जानकारी संगठन एप पर अपलोड करें।

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि कारगिल विजय दिवस भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 26 जुलाई को शाम 05 बजे सिविल लाईन चौराहे से अमर शहीद कालीचरण चौराहे तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा।

बैठक का संचालन पूर्व मंडल अध्‍यक्ष मनीष चौबे ने किया एवं आभार जिला उपाध्‍यक्ष जगन्‍नाथ गुरैया ने व्‍यक्‍त किया।
बैठक में जिला उपाध्‍यक्ष चैन सिंह ठाकुर, रामेश्‍वर नामदेव, जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन, जिला कोषाध्‍यक्ष निकेश गुप्‍ता, जिला मंत्री सविता साहू, महिला मोर्चा जिला अध्‍यक्ष संध्‍या भार्गव, युवा मोर्चा जिला अध्‍यक्ष यश अग्रवाल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अंशुल परिहार, आई.टी. सेल जिला प्रभारी बालकिशन सोनी, मंडल अध्‍यक्ष अमित वैसाखिया, नीरज यादव, नीलम अहिरवार, मेघा दुबे, विनय मिश्रा, पार्षद रीतेश तिवारी, प्रासुक जैन, राहुल नामदेव, नितिन चौधरी, चेतराम अहिरवार, विक्रम सोनी, सुमित यादव, अर्पित पांडे, नितिन सोनी, अंशुल हर्षे, राहुल वैध, डॉ. दशरथ मालवीय, चंद्रभान लोधी, विवेक सोदिया, आदित्‍य उपाध्‍याय, मनोज रैकवार, गोपी पंथी, रिंकू नामदेव, आलोक केशरवानी, सोनल सोनी, जय सोनी, दीपक दुबे, अंकित सनकत, सतीस जैन, रवि ठाकुर,पंकज भट्ट,शिवा यादव,विकास सांधेलिया,ओपी सोनी,सहित बड़ी संख्‍या में पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!