सागर I सागर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी डा. लता वानखेड़े ने आज जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के समक्ष अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी लता वानखेड़े के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव, मंत्री प्रहलाद पटेल, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मौजूद रहे।
गौरतलब है कि भाजपा प्रत्याशी का यह दूसरा नामांकन पत्र है। इससे पहले वे नवरात्र के शुभ मुहुर्त पर भी अपना नामांकन दाखिल कर चुकी हैं। आज मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन जमा किया।
