सागर । बीपीसीएल रिफाइनरी बीना ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत वृद्धाश्रम में शुद्ध एवं शीतल पेयजल के लिए आरओ एवं वाटर कूलर भेंट किए। इस मौके पर सागर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने रिवन काटकर आरओ और वाटर कूलर सौंपे।
इस दौरान वृद्धाश्रम में स्वच्छता किट भी बांटी गई। सांसद ने पौधारोपण किया। इस अवसर पर बीपीसीएल महाप्रबंधक शिरीष चान्द्रेड़कर, केपी मिश्रा, सामाजिक एवं न्याय विभाग के उप प्रबंधक जेडी डी. एस. यादव, वृध्दाश्रम के संचालक अवधेश मौजूद थे।
