भारत माता की आरती राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों को निभाने के लिए प्रेरित करती है-विधायक लारिया
शेयर करें

सागर I सनातन सद्भावना संगठन सागर द्वारा मकरोनिया चौराहा, भारत माता मूर्ति सेल्फी प्वाइंट के समीप रात्रि 7 बजे आयोजित भारत माता की आरती के भव्य आयोजन में नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया शामिल हुए। आयोजन में दीप प्रज्वलित कर बड़ी संख्या में उपस्थित प्रबुद्धजनों ने भारत माता की आरती उतारी। कार्यक्रम स्थल भारत माता की जयघोष से अनुगुंजित हो गया।

Screenshot 20250204 134405 Gallery

सनातन सद्भावना संगठन के द्वारा सनातन बोर्ड की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री जी को प्रेषित किए जाने वाले आवेदन-पत्र पर हस्ताक्षर अभियान के रूप में बसंत पंचमी के पावन दिवस पर कार्यक्रम के माध्यम से शुभारंभ किया जा रहा है। कार्यक्रम में नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने कहा कि भारत माता की आरती राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों को निभाने और समाज में शांति, सद्भाव और विकास के लिए प्रेरित करती है। इसके माध्यम से व्यक्ति में मातृभूमि के प्रति सेवा और सम्मान की भावना प्रबल होती है। सोमवार को मकरोनिया चौराहा के समीप उक्त उद्गार भारत माता आरती अभियान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप विधायक लारिया ने कहे। उन्होंने सेनानियों के बलिदान का स्मरण कराते हुए आग्रह किया कि  हम सभी लोग अधिकाधिक संख्या में गांव-नगर पहुंच कर जन जागरण अभियान में सम्मिलित होकर लोगों को राष्ट्र के प्रति एकजुट करें । भारत माता के प्रति जागरूक करें । इस भावना को जन अभियान का रूप दें। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, प्रबुद्धजन, बुद्धिजीवी, नपा मकरोनिया के अध्यक्ष, पार्षदगण, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, महिला मोर्चा मातृशक्ति सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित हुऐ।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!