सागर। स्कार्फ दिवस पर स्काउटिंग गाइडिंग की भावना को विश्व स्तर पर दृश्य मान बनाने के लिए, स्काउट गाइड पदाधिकारी द्वारा भोपाल से आए कमल सोलंकी ओएसडी वल्लभ भवन भोपाल एवं मृत्युंजय कुमार संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर सहायक संचालक मनीषा एलेग्जेंडर अनीता कुमार एवं आशुतोष गोस्वामी संभाग सागर एवं अरविंद जैन जिला शिक्षा अधिकारी सागर, सहायक संचालक एमके चढार, अभय श्रीवास्तव एडीपीसी का स्कार्फ पहना कर सम्मान किया गया। और स्काउटिंग के उद्देश्य नियम प्रतिज्ञा से ओतप्रोत होकर सेवा कार्य का आवाहन किया।
कृष्णा साहू मैसेंजर का पीस कोऑर्डिनेटर उनकी गाइड कंपनी द्वारा संदीप चढार सरपंच प्रतिनिधि चितौरा एवं आरके गुप्ता प्राचार्य को स्कार्फ पहनाकर स्कार्फ डे की शुभकामनाएं दी एवं पोस्टर द्वारा नशे से दूर रहने का संदेश दिया। समस्त विद्यालयों में स्काउटिंग से ओत प्रोत होकर यूनिट लीडर्स एवं स्काउट गाइड द्वारा स्कार्फ पहनकर अपने कार्य स्थल वृक्षारोपण एवं सेवा कार्य किए गए।
