आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत मकरोनिया के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया । मेले का शुभारंभ नगर पालिका मकरोनिया अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार द्वारा किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी ने बताया कि आयुष्मान स्वास्थ्य मेला में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सक, शहरी सामु. स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक एवं स्टॉफ उपस्थित होकर हितग्राहियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, जांच व उपचार सेवायें दी ।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. एस. धाकड़ आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में बुखार के 33, उल्टी-दस्त के 3, शुगर वी.पी के 5, डॉग बाइट के 5, सर्दी खांसी के 12, चोट के 8, गर्भवती महिला 12, आँख के 6 अन्य 79 मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण, जांच एवं उपचार किया गया। 23 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाये गये।
इस अवसर पर क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवायें डॉ. ज्योति चौहान एवं मुख्य चिकित्सा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी, डॉ. अंकित जैन, संभागीय नोडल अधिकारी आयुष्मान स्वास्थ्य मेला, जिला चिकित्सालय के चिकित्सक, डॉ. सी. स्टीफन प्रभारी शहरी सामु. स्वास्थ्य केन्द्र तथा चिकित्सक स्टॉफ एवं जनप्रतिनिधि, गणमान नागरिक उपस्थित रहे ।
