IMG 20250831 WA0303
शेयर करें

नपा मकरोनिया में 1 करोड़ 36 लाख रू.से चौपाटी निर्माण, सड़क चौड़ीकरण, टीनशेड, दुकान, रेनवॉटर हार्वेस्टिंग एवं शौचालय निर्माण कार्यों का भूमिपूजन संपन्न

सागर. मकरोनिया नगर के सर्वांगीण विकास और नागरिकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने कृत संकल्पित हूं। यह बात सिर्फ कहने के लिए नहीं है बल्कि इसे धरातल में उतारने के लिए निरंतर योजनाबद्ध सफल प्रयास किये जा रहे हैं। नई सोच और नवाचार से मकरोनिया विकास की धुरी बनेगा। मकरोनिया की दिशा और दशा बदलने में हम सब मिलकर प्रयास करेंगे। यह बात रविवार को नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया ने नपा मकरोनिया अंतर्गत 1करोड़ 36 लाख रू.से चौपाटी निर्माण, सड़क चौड़ीकरण,टीन शेड, दुकान, रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं शौचालय निर्माण कार्यों के भूमिपूजन अवसर पर कही।

उन्होंने आगे कहा कि नरयावली विधानसभा को विकास पथ पर अग्रसर करने के दायित्व को विगत 17 वर्षों से पूर्ण लगन और समर्पण के साथ निर्वहन कर विकास कार्यों को गति देने का प्रयास जारी है।

आज नरयावली विधानसभा में पीएम आवास योजना, स्वच्छता, पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा, सड़क कनेक्टिविटी के साथ क्षेत्र देश- दुनिया में धार्मिक केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है। विश्व प्रसिद्ध संत रविदास लोक बड़तूमा, स्कान मंदिर मेनपानी, रिछावर हरसिद्धिधाम, बाबा फूलनाथ मंदिर भापेल,बंट के ठाकुर बाबा जरूवाखेड़ा, ऐतिहासिक गढ़पहरा सिद्धधाम और खाकरोन का संक्रांति पर्व पर शिव मंदिर मेला पावनधाम धर्म की कीर्ति पताका फहरा रहे है। यह हम सबके लिए गौरव के क्षण है। नरयावली क्षेत्र में विकास की गंगा निरंतर प्रवाहमान हो रही है। इसे और अधिक गति देने के लिए जनप्रतिनिधि एवं नागरिक मिल कर परिश्रम की पराकाष्ठा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी के मार्गदर्शन में जनकल्याण की दिशा में प्रदेश का चहुंमुखी विकास अनवरत जारी है। इस अवसर पर मकरोनिया मंडल अध्यक्ष,नपा अध्यक्ष मिहिलाल, पार्षदगण, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता,वरिष्ठजन, मातृशक्ति, सीएमओ,नपा अधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!