सागर I प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया बुजुर्ग में बाल विवाह के दुष्प्रभाव एवं उसके विधिक परिणामों से विद्यार्थियों को जागरूक करने हेतु बाल विवाह प्रतिषेध विषय पर कार्यशाला एवं व्याख्यान माला का आयोजन किया गया सकार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. भावना यादव विशेष कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग सागर ने कहां कि बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का अतिक्रमण करता है जिससे उनपर हिंसा, शोषण तथा यौन शोषण का खतरा बना रहता है।
बाल विवाह लड़कियों और लड़कों दोनों पर असर डालता है, लेकिन इसका प्रभाव लड़कियों पर अधिक पड़ता है। किसी लड़की या लड़के की शादी 18 साल की उम्र से पहले होना बाल विवाह कहलाता है।बाल विवाह, बचपन खत्म कर देता है। बाल विवाह बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और संरक्षण पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। उन्होंने विद्यार्थियों को ज्ञान की ज्योत जलाना है बाल विवाह मिटाना है का सूत्र वाक्य भी प्रदान किया सकार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सुश्री मालती पटेल जिला समन्वयक आवाज संस्था सागर ने कहा कि बाल विवाह का सीधा असर न केवल लड़कियों पर, बल्कि उनके परिवार और समुदाय पर भी होता हैं।
गर्भावस्था और प्रसव के दौरान गंभीर समस्याओं के कारण अक्सर नाबालिग लड़कियों की मृत्यु भी हो जाती हैं। उन्होंने इसके दुष्प्रभाव एवं परिणामों पर एवं इसके संवैधानिक अधिनियमों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की समहाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.सी . जैनने कहा किबाल विवाह, समाज की जड़ों तक फैली बुराई, लैंगिक असमानता और भेदभाव का ज्वलंत उदहारण है। यह आर्थिक और सामाजिक ताकतों की परस्पर क्रिया-प्रतिक्रिया का परिणाम है। जिन समुदायों में बाल विवाह की प्रथा प्रचलित है वहां छोटी उम्र में लड़की की शादी करना उन समुदायों की सामाजिक प्रथा और दृष्टिकोण का हिस्सा है तथा यह लड़कियों के मानवीय अधिकारों की निम्न दशा दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा कि बाल विवाह निरोधक अधिनियम की वजह से इसमें कमी आई है लेकिन इसका जड़ से खत्म होनाअति आवश्यक स डॉ दिव्या गुरु ने कहा कि बाल विवाह एक अभिशाप है पहले शिक्षित होना जरूरी है उन्होंने बाल विवाह के दुष्प्रभाव एवं बचाव पर विस्तृत विचार प्रस्तुत किय सबाल विवाह प्रतिषेध विषय पर साप्ताहिक गतिविधियों में सामूहिक विचार विमर्श,नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण, पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त नैंसी सिंह ठाकुर एवं पूर्वा पटेल को, नुक्कड़ नाटक दल प्रभारी नेहा कुर्मी एवं आकाश चौबे एवं कार्यक्रम की ब्रांड एंबेसडर श्रद्धा राजपूत एवं पूना कटारे को उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया गयास कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयक डॉ. रश्मि यादव रासेयो अधिकारी ने किया एवं आभार पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार कोरी ने मानास कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं लगभग विद्यार्थी ने उपस्थित थेI