IMG 20231005 WA0001
शेयर करें

सागर के मकरोनिया-सिविल लाइन मार्ग पर स्थित कठवापुल के पास कारों पर पेड़ गिरने के मामले में सुरक्षा में लापरवाही करने पर पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर को निलंबित किया गया है। दरअसल मकरोनिया – सिविल लाइन मार्ग पर कठवापुल पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है।

IMG 20231005 WA0000

जिसके चलते मंगलवार को रात्रि के समय लगभग 8 बजे मकरोनिया – सिविल लाइन मार्ग पर स्थित कठवापुल पर सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते बिना सुरक्षा इंतजाम के पुल के पास लगे वृक्ष को जड़ से काटने पर वृक्ष की चपेट में आने से सेना की जिप्सी समेत तीन कारें पेड़ की चपेट में आ गई । घटना में वाहनों में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हुये।

कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्माण कार्यों में सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन न होने की लापरवाही प्रदर्शित हुई। जिसका उत्तरदायित्व उपयंत्री लोक निर्माण विभाग वाय. के. नामदेव का था। सब इंजीनियर नामदेव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

IMG 20231005 WA0002

कलेक्टर दीपक आर्य ने अनुविभागीय अधिकारी सागर द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर उपयंत्री लोक निर्माण विभाग वाय. के. नामदेव, को म.प्र . सिविल सेवा (वर्गीकरण निंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है एवं निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कलेक्टर कार्यालय निर्धारित किया गया है। सब इंजीनियर नामदेव को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा । 


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!