5ae82ef8 6747 449a 9668 a4fe755b878f
शेयर करें

पूरे देश में आज यानि 15 जनवरी, 2024 सोमवार के दिन मनाया जा रहा है मकर संक्रांति का पर्व. मकर संक्रांति की तिथि अर्धरात्रि 02:54 मिनट से लग चुकी है. जो आज पूरे दिन चलेगी. उदयातिथि होने की वजह से मकर संक्रांति का पर्व आज15 जनवरी के दिन मनाया जा रहा है.

दान का महत्व

इस दिन कंबल, गर्म कपड़े, घी, दाल चावल की खिचड़ी और तिल का दान करने से गलती से भी हुए पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख समृद्धि आती है.  इस दिन पितरों की शांति के लिए जल देते समय उसमें तिल अवश्य डालें. ऐसा करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है. 

a08bd1f9 5e32 4357 9212 2ff2328f1b9c

मकर संक्रांति पर 77 साल बाद दुर्लभ संयोग

15 जनवरी को मकर संक्रांति पर कई शुभ योगों का एक साथ निर्माण होगा, जिसे ज्योतिष में बहुत ही दुर्लभ बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ऐसा शुभ संयोग पूरे 77 साल बाद बनेगा, जिसमें मकर संक्रांति रवि योग और वरियान योग के साथ शतभिषा नक्षत्र में मनाई जाएगी.


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!