423312805 794285419409519 8786788561505264453 n
शेयर करें

शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पण्डापुरा में मघ निषेध संकल्प दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदर्शिनी, वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन, नाटक गीत एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर मघ निषेध संकल्प की शपथ एवं नशा मुक्ति के संबंध में संस्था के समस्त छात्रों एवं संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सागर संभाग के समस्त स्टाफ, नशा मुक्ति के क्षेत्र में संचालित संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए जिसमें सभी को मघ निषेध की शपथ दिलाई गई। महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि – शहीद दिवस पर मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी गई।

इस दौरान शासकीय विघालय के विधार्थियों के साथ अधीक्षक व अन्य स्टाफ तथा नशा मुक्ति के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं लाभार्थी सम्मिलित रहें।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!