सागरI लोकसभा निर्वाचन की मतगणना , डाक मतपत्र गणना 4 जून को निर्धारित है। उक्त कार्य को संपादित करने हेतु आपके कार्यालय के अधिकारी , कर्मचारी (संलग्न सूची अनुसार) को गणना पर्यवेक्षक ,गणना सहायक ,सूक्ष्म प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया जाना है। मतगणना हेतु प्रशिक्षण 20 एवं 21 मई को समय प्रातः 11.00 बजे से 2.00 बजे तक एवं डाक मतपत्र गणना प्रशिक्षण दोप. 2.30 से 4.30 तक पद्माकर सभागार मोतीनगर चौराहा, सागर में आयोजित किया जाएगा।
