सागरI मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्वीप गतिविधियों में चलें बूथ की ओर कार्यक्रम के लिए मतदाता जागरूकता आटो रैली का आयोजन बस स्टैंड से आईजी ऑफिस तक किया गया। मतदाता जागरूकता के नारे लिखे हुए ऑटो में मतदाता जागरूकता गीत का प्रसारण किया गया। ऑटो रैली को पी सी शर्मा सीईओ एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी तथा सुनील शुक्ला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ऑटो रैली के आगे मतदाता जागरूकता रथ भी साथ में चला जिसमें मतदाता जागरूकता से संबंधित गाने का प्रसारण हो रहा था।
लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन मतदाताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए तथा उन्हें उनकी जिम्मेदारी बताने के लिए ऐसे अनेक आयोजन कर रहा है। मतदान दिवस पर सभी मतदाता मतदान की जिम्मेदारी को समझते हुए सर्वप्रथम मतदान करें तत्पश्चात कोई अन्य कार्य करे ऐसा आग्रह उनसे किया जा रहा है। रैली में डा अमर कुमार जैन ,आनंद मंगल सहायक नोडल अधिकारी स्वीप, उदय गौतम,योगेश जिला पंचायत उपस्थित रहे।
